गया, मई 30 -- गुरुआ-भरौंधा सड़क पर कोईरी बिगहा गांव के पास शुक्रवार को बाइक दुर्घटना में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई। दो अन्य किशोर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, गुरुआ के भारथीपुर गांव के वकील शर्मा का पुत्र विक्रम कुमार (16), जोगिया गांव के शिक्षक विनोद यादव का पुत्र रौशन कुमार व इसी गांव के मनोज यादव के पुत्र विकास कुमार शुक्रवार को बाइक से जोगिया गांव जा रहे थे। कोईरी बिगहा गांव के पास अनियंत्रित होकर बाइक सड़क के किनारे गड्ढे में गिर पलट गई। तीनों किशोर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गुरुआ थाने के डायल 112 को दी। पुलिस पहुंचकर घायल किशोरों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। बुरी तरह से घायल किशोरों को डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया। मेडिकल जाने के दौरान रास्ते में ही किशोर विक्रम की...