गया, मार्च 3 -- गुरुआ थाने की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के एक घर मे छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस को घर से दस लीटर देसी शराब मिली। वही करीब सौ किलोग्राम फुला हुआ जावा महुआ भी बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम ने शेरपुर गांव के विंदु मंडल के घर मे छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस को घर से दस लीटर देसी शराब मिली। वही पुलिस ने बरामद जावा महुआ को नष्ट कर दिया। हालांकि गांव में पुलिस की आने की भनक लगते ही शराब विक्रेता भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में शराब विक्रेता के खिलाफ गुरुआ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। शीघ्र ही शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...