गया, जुलाई 6 -- प्रखंड के ढिबरा खेल स्टेडियम में सात और आठ जुलाई को मशाल खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन कड़ी पुलिस सुरक्षा में किया जाएगा। बीआरसी गुरुआ के पूर्व बीआरपी भोला दास एवं लेखापाल निरंजन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 14 वर्ष से ऊपर के पूर्व चयनित छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। सात जुलाई को दौड़, लंबी कूद, वॉलीबॉल, क्रिकेट वॉल थ्रो तथा आठ जुलाई को कबड्डी, फुटबॉल और साइकिलिंग प्रतियोगिताएं होंगी। सभी खेल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। आयोजन के दौरान मेडिकल टीम, शारीरिक शिक्षक, स्वास्थ्य अनुदेशक, संकुल समन्वयक सहित नौ शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो खेल समाप्ति तक प्रतिनियोजित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...