गया, नवम्बर 29 -- गुरुआ थाना पुलिस ने थैला काटकर पैसा चोरी करने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार बलिया गांव की एक महिला शुक्रवार को गुरुआ बाजार खरीदारी करने पहुंची थी। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर उसका थैला काटकर पैसे गायब कर दिए गए। पीड़िता की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी महिलाओं औरंगाबाद जिले के बारुण नहर स्थित चिरौंजी खरबार की पत्नी कविता कुमारी और सरयू खरबार की पत्नी राधा कुमारी को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष अमेस कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। दो दिन पहले सेसारी गांव की निर्मला कुमारी सिन्हा का पैसा भरा बैग भी चोरी हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...