गया, जनवरी 25 -- गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मतदाताओं को उनके अधिकार और दायित्वों के प्रति जागरूक किया गया। प्रखंड के बूथ संख्या 262, प्राइमरी स्कूल सोनवर्षा में बीएलओ जितेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को मतदान के महत्व की जानकारी दी और नए युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर प्रखंड के कुल 172 बूथों पर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान बूथों पर ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...