गया, जनवरी 27 -- गुरुआ थानाध्यक्ष मो. सरफराज इमाम ने सोमवार को अपना रक्त दान कर एक व्यक्ति की जान बचाई। गुरुआ के नगवा पंचायत के खैरी गांव निवासी प्रिंस सिंह ने बताया कि बोधगया के निसखा गांव के विजय साव को लीवर में इंफेक्शन था, जिससे उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उन्हें तत्काल ब्लड की जरूरत पड़ी। प्रिंस सिंह ने बताया कि इस बात की जानकारी मिलते ही तुरंत गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने मगध मेडिकल पहुंचकर अपना रक्त दिया। रक्त दान देकर गुरुआ थानाध्यक्ष ने एक मिसाल कायम कर दी। विजय साव काफी गरीब व्यक्ति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...