गया, जून 10 -- गुरुआ हाई स्कूल गुरुआ के मैदान में नवनिर्मित खेल मैदान का उद्घाटन मंगलवार को विधायक विनय कुमार यादव ने किया। मुखिया रिंकी देवी व राजद नेता सुरेन्द्र यादव ने बताया कि मनरेगा विभाग के तहत गुरुआ हाई स्कूल के मैदान में नौ लाख नौ हजार रुपये की लागत से खेल मैदान का निर्माण किया गया है। यहां बच्चे बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीवाल खेल सकते हैं। दौड़ने के लिए रनिंग ट्रैक भी बनाया गया है। विधायक ने कहा कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में चिन्हित स्थानों पर खेल का मैदान का निर्माण करना है। मौके पर राजेश यादव, सुमंत कुमार, सुरेन्द्र यादव, अजय पासवान, अक्षय कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...