नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- गया जी निर्वाचन क्षेत्र से दो बार बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे संजीव श्याम सिंह ने गुरुआ के विकास का संकल्प लिया है। कहते हैं पलायन रोकेंगे, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे। रसायनशास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट संजीव श्याम सिंह ने हर परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। अनवरत शिक्षकों के लिए संघर्ष करते रहे। उन्हीं के प्रयासों का नजीता है कि शिक्षकों को वेतनमान मिला। शिक्षकों की सेवा शर्त में सुधार हुआ। लेक्चरर की नौकरी छोड़कर समाज सेवा को अपाने वाले संजीव श्याम ने हमेशा संघर्ष किया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1994 में पहली बार समता पार्टी में नीतीश कुमार के समक्ष सदस्यता ली। अपने काम की बदौलत पहले पार्टी में संगठन सचिव बने। फिर गया जिला का युवा अध्यक्ष बना दिया गया। इसके बाद इन्हें मगध प्रमंडल में युवा का अध्यक्ष बना दिया गय...