श्रीनगर, सितम्बर 1 -- नौकरी, पेंशन और आश्रितों को लाभ दिए जाने की मांग को लेकर एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की काली कमली धर्मशाला में आयोजित बैठक में सरकार से आरपार की लडाई लड़ने पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रमेश दत्त लखेड़ा ने कहा कि शासन स्तर पर कई दौर की बैठकें हुई और आश्वासन भी दिए गए, लेकिन सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं। कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार लंबे समय से गुरिल्लाओं को महज आश्वासन देकर गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं इस दौरान संगठन को गति देने के लिए प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी को पुनः दायित्व सौंपा गया। कहा कि जल्द ही तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से वार्ता को लेकर एक शिष्टमंडल प्रदेश स्तर जाएगा,जिससे अग्रिम रणनीति पर चर्चा की जा सके। बैठक में दिनेश प्रसाद गैरोला, अनिल प्रस...