श्रीनगर, मई 7 -- एसएसबी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला संघठन ने बुधवार को उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मीडिया प्रभारी अनिल भट्ट ने कहा कि आए दिन देश में कई आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं। जब एस एस बी गुरिल्ला देश की सीमाओं पर रहता था उस वक्त देश की सीमाएं मजबूत थी लेकिन जब से एस एस बी गुरिल्लाओं को सरकार भूल रही है तभी से यह आतंकवादी घटनाएं अधिक देखने को मिल रही हैं। कहा कि सरकार जल्द से जल्द एस एस बी गुरिल्लों के बारे में सुध लेने की सोचे ताकि देश की सीमाओं पर किसी प्रकार का हस्तक्षेप न हो सके।मौके पर हिम्मत सिंह मेहर, बृजमोहन गुसांईं, राजेंद्र भंडारी, गीता देवी, पुष्पा देवी, अनीता देवी, जानकी देवी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...