गया, सितम्बर 24 -- गुरारू थाना पुलिस ने बुधवार को विशेष छापेमारी कर दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अखलेश कुमार ने बताया कि रूकुनपुर गांव से हरदय नाथ यादव और देवकली गांव से विजय मांझी को पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था और पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...