कन्नौज, नवम्बर 1 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के जीटी रोड और तिर्वा रोड पर लगने वाले जाम के प्रति जिम्मेदार पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं। एंबुलेंस व स्कूली बस काफी देर तक जाम में फंस जाती है। इसके मरीज व स्कूली बच्चे परेशान हो जाते हैं। इस समस्या के निदान के प्रति प्रशासन उदासीन बना हुआ है। शुक्रवार को नगर में पूरे दिन जाम की समस्या रही। बार-बार लगने वाले जाम के प्रति यातायात व्यवस्था संभाले पुलिस कर्मी अपने को असहाय महसूस करते रहे। जीटी रोड तिराहे से लेकर चौराहे तक और चौराहे से लेकर तिर्वा रोड तक जाम की गंभीर समस्या बनी रही। जाम में एंबुलेंस और स्कूली वाहन भी फस गए। जिससे मरीज व स्कूली बच्चे परेशान हो गए। जाम के कारण नगर के तिर्वा रोड, जीटी रोड पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। जीटी रोड तिराहे व चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था क...