मेरठ, नवम्बर 7 -- परीक्षितगढ़। नगर के डीएम पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सांसद खेल महोत्सव में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल में पहुंचने पर उनको सम्मानित किया। सांसद खेल महोत्सव मेरठ के जेपी एकेडमी में हुआ था। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डीएम पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 14 में गुरवाणी ने सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण और अगले दिन 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया। वहीं, अंडर 12 में लक्षा शर्मा ने 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। स्कूल के डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी, भागेश्वरी चौधरी, प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रतीक चिह्न और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर समस्त स्टाफ तथा बच्चे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...