बिजनौर, नवम्बर 17 -- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत गुरमुख परिवारों को सम्मानित किया गया। नवम गुरु तेग बहादुर महाराज के 350वें शहीदी शताब्दी कार्यक्रमों में बोले सो निहाल सत अकाल तथा वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह की सामूहिक जयकारों के बीच गुरु महाराज के प्रसाद एवं आशीर्वाद के रूप में सरोपा भेंट करके सम्मानित किया। गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह ने सम्मानित होने वाले गुरमुख परिवारों की प्रशंसा की। कहा कि पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों की पूर्ति करते हुए जो गुरमुख परिवार नियमित रूप से गुरु घर के कार्यों और कार्यक्रमों में भी अपनी निरंतरता बनाए रखते हैं, उन पर गुरु महाराज की अपार कृपा और अनुकंपा सदैव बनी रहती है। संचालन गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के सचिव सरदार गुरु चरण सिंह चावला ने क...