पीलीभीत, सितम्बर 27 -- पीलीभीत। धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिबजी के 421वें प्रकाश उत्सव एवं श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिबजी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित महान गुरमत समागम में अपार संगत उमड़ी। इसमें गुरु की महिला का बखान पंजाब के संगरुर से आए बाबा बलकार सिंह ने किया। शुक्रवार को गुरुद्वारा भगत धन्नाजी रंजीतसर उदयकरणपुर में धनधन श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी के 421वें प्रकाश उत्सव तथा श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित महान गुरमत समागम में अपार संगत ने पहुंच कर बाबा जी से आशीष लिया और गुरुद्धारे में माथा टेका। पवित्र अवसर पर देश विदेश से संगत पहुंची और निस्वार्थ भाव से सेवा भाव दिखाया। बाबा बलकार सिंह ने जीवन को सफल बनाने के लिए सतसंग के जरिए शिक्षा दी। गुरुद्वारे में निशुल्क सेवाभाव का दिखा अक्स ईशर अकादमी एवं श्री गुरु ...