गया, अगस्त 11 -- गुरपा पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त किया है। हालांकि चालक मौके से बच कर फरार हो गया है। थानाध्यक्ष सूर्यवीर गुप्ता ने बताया कि उन्हें अवैध बालू ढुलाई की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम को तत्काल कार्रवाई करने के लिए भेजा गया। जब पुलिस टीम थाना के कोड़या घाट के पास पहुंची तो उसे देख चालक अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को छोड़ मौके से बच कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...