चम्पावत, जुलाई 30 -- पिथौरागढ़। घाट एनएच में गुरना के समीप सड़क बदहाल होने से आमजन में रोष व्याप्त है। बुधवार को ग्रामीण संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट ने बताया कि गुरना क्षेत्र में लंबे समय से सड़क में गड्ढे बने हुए हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि पूर्व में सूचना देने के बाद विभाग ने वर्तमान में गड्ढो को मिट्टी से पाट दिया है। बारिश होते ही मिट्टी कीचड़ बनकर सड़क में बह रही है। इससे दौपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा सता रहा है। भट्ट ने प्रशासन को शीघ्र सड़क सुधारीकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...