गुमला, मई 5 -- विशुनपुर। डुमरी थाना क्षेत्र के चड़ीपाठ गांव निवासी 40 वर्षीय राजेश केरकेट्टा पिछले 26 अप्रैल से गुरदरी थाना क्षेत्र के रांगे गांव से लापता है। वह एक माह पूर्व ईंट भट्ठा में काम करने गया था। सरहुल पर्व के दिन कुछ लोगों के साथ निकला था,लेकिन उसके बाद से वह न तो रांगे लौटा और न ही अपने घर पहुंचा। परिजनों और ईंट भट्ठा मालिक ने काफी खोजबीन की,लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...