बहराइच, जुलाई 13 -- बहराइच। पयागपुर रेंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से प्रतिबंधित पेड़ों की रातों रात कटाई हो रही है। कुछ दिन पहले सागौन के पेड़ काटे गए थे। अब अहिरनपुरवा गुरचाही में नहर के किनारे लगे अर्जुन के हरे पेड़ काटे गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार इसको लेकर डीएफओ से शिकायत भी दर्ज कराई गई है। लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से जमा अधिकारी पेड़ों की कटान कराकर मालामाल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...