फरीदाबाद, फरवरी 24 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने गुमशुदा 108 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस लौटा दिए। साइबर सेल पुलिस लाइन फरीदाबाद की टीम ने तकनीकी मदद से इन मोबाइल फोनों को खोज निकाला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर सेल सेंट्रल टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से इन मोबाइलों को ट्रेस किया और फिर उनके असली मालिकों को सौंप दिया। फोन वापस पाकर लोगों ने खुशी जाहिर की और फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया। इससे पहले भी पुलिस ने कई गुम हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों तक पहुंचाए हैं। फोन पाने वालों में फरीदाबाद के 99, दिल्ली के 5 और उत्तर प्रदेश के 4 लोग शामिल हैं। फरीदाबाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उनका मोबाइल फोन खो जाए तो तुरंत https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि जल्द से जल्द फोन को ढूंढा जा सके।

हिं...