इटावा औरैया, जनवरी 14 -- इटावा। पुलिस ने गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुल 101 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए हैं। कई सालों से अपने मोबाइल के वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के लिए यह किसी खुशी के पल से कम नहीं रहा। मोबाइल पाकर जहां लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटी, वहीं कुछ लोग भावुक होकर अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए। दरअसल, मोबाइल फोन गुम होने के बाद पीड़ितों ने शिकायतें दर्ज कराई थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस सेल और एसओजी की टीमों ने तकनीकी और मैनुअल जांच के जरिए गुम हुए मोबाइल फोन की तलाश शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस की सर्विलांस और एसओजी टीम ने विभिन्न स्थानों से अलग-अलग कंपनियों के कुल 101 मोबाइल फोन बरामद किए। इन मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करी...