सहारनपुर, फरवरी 14 -- सहारनपुर कोतवाली मंडी पुलिस ने ऐसे नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जो लोगों के गुम हो गए थे, लेकिन यह मोबाइल फोन किनके पास से बरामद हुए हैं। इसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। वहीं, मामले की जांच किए जाने का दावा किया जा रहा है। कोतवाली मंडी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग लोगों ने मोबाइल फोन गुम होने की तहरीर दी थी। इनमें से मोबाइल फोन पुलिस ने लोगों को वापस कराए दिए हैं। वहीं, सवाल खड़ा हो रहा है कि पुलिस ने मोबाइल फोन कहां से बरामद किए हैं, इसका खुलासा नहीं किया है। ऐसे में इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि गुम मोबाइल फोन उन लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे, जिन्होंने मोबाइल फोन मिलने पर खुद वापस नहीं किए, लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं। वहीं, इंस्पे...