सिद्धार्थ, दिसम्बर 6 -- बांसी। मोबाइल खो जाने की शिकायत पर कोतवाली बांसी साइबर सेल पुलिस ने शिकायतकर्ता को मोबाइल खोज कर वापस किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मृत्युंजय पाठक ने बताया कि कृष्ण कुमार पाण्डेय निवासी सोनखर थाना कोतवाली ने पोर्टल पर 11 नवंबर को मोबाइल खो जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराया था। जिसके तहत कोतवाली बांसी साइबर टीम ने अथक प्रयास से मोबाइल को ट्रेस कर शुक्रवार को वापस किया। कृष्ण कुमार ने साइबर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...