बिजनौर, मार्च 6 -- नगीना लोकसभा सांसद एवं आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के दितनपुर स्थित आवास वाली कॉलोनी में पिछले 13 वर्ष से बिसराई भाजपा नेता की जमीन तलाशने को तहसील प्रशासन गंभीर हो गया है। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद धामपुर तहसील प्रशासन ने कॉलोनी पहुंचकर निरीक्षण किया। कॉलोनी में अचानक से प्रशासन की गतिविधियां देख दो दर्जन से अधिक मकान एवं भू स्वामियों में हड़कंप मचा है। गांव सरकड़ा निवासी भाजपा नेता दयाशंकर राणा ने वर्ष 2012 में अपनी पत्नी रेनू चौहान के नाम दितनपुर में 2550 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा 19 नवंबर 2012 को कराया था। भाजपा नेता को 2024 में जब जमीन की याद आई तो तहसील प्रशासन से मिलकर सपा सरकार में खरीदी जमीन पर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई। भाजपा नेता ने अपनी सरकार में अधिकारियों की सुस्त कार्यशैली देखी तो भाजपा के...