विकासनगर, दिसम्बर 24 -- थाना सेलाकुई पुलिस ने एक गुमशुदा व्यक्ति को चौबीस घंटे में यूपी के रामपुर से बरामद कर लिया। परिजनों ने इसके लिए थाना पुलिस का आभार प्रकट किया। गुमशुदा व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि एक महिला ने तहरीर दी थी। बताया कि उनका पति धर्मेंद घर से लापता हो गया। जिस पर पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित की गई। पुलिस टीम गुमशुदा की तलाश में सेलाकुई बाजार,हरबर्टपुर, सहारनपुर, हरिद्वार, बिजनौर, अमरोहा पहुंची। अमरोहा में एक व्यक्ति ने बताया कि यह व्यक्ति वर्तमान में गांव रामपुर जुन्नारदार में है। सूचना पर जब पुलिस टीम गांव रामपुर जुन्नारदार पहुंची तो गुमशुदा व्यक्ति गांव के सुखवीर सिंह पुत्र तुलाराम सिंह के मकान के बाहर खड़ा हुआ था। गुमशुदा से पूछताछ की गई ...