जमुई, अप्रैल 22 -- झाझा । निज संवाददाता हफ्ते भर पूर्व गुमशुदा हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बरामदगी के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल व न्यायालय में बयान दर्ज कराया। जानकारीनुसार युवती ने खुद के बालिग होने का दावा करते हुए गुमशुदगी के दौरान शादी रचा लेने की बात पुलिस को बताई है। ध्यान रहे कि बीती 15 अप्रैल को झाझा नप क्षेत्र के बाबूबांक निवासी उक्त युवती के पिता ने अपनी लड़की के गम हो जाने व इस संबंध में स्थानीय भलुआ मोहल्ले के राहुल कुमार नामक युवक पर शक जताते हुए थाना में मामला दर्ज कराया था। बताया था कि युवती 14 अप्रैल को दिन में महिला महाविद्यालय से टीसी लाने जाने की बात कहकर निकली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...