श्रावस्ती, मई 26 -- श्रावस्ती। पुलिस ने मंदबुद्धि गुमशुदा को 24 घंटे में बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इकौना थाना क्षेत्र के पासीपुरवा गांव निवासी टहलू पासवान ने तहरीर देकर अपने मंदबुद्धि पुत्र श्याम की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। टहलू ने पुलिस को अवगत कराया कि उसका पुत्र 23 मई की रात घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। लेकिन सुबह वह अपनी चारपाई पर नहीं मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की। सोमवार को पुलिस ने युवक को गिलौला थाना क्षेत्र के बेलवा खतीम से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बरामदगी टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक अफजल सलीम खां व मुख्य आरक्षी रामसिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...