शाहजहांपुर, मार्च 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिला खीरी के थाना क्षेत्र मोहम्मदी के रहने वाले एक 18 साल का युवक करीब एक महीने पहले शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से गाजियाबाद जाने के लिए निकला था, लेकिन वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। भाई जोगेंद्र ने 30 जनवरी को शाहजहांपुर जीआरपी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद जीआरपी इंस्पेक्टर रेहान खां के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जैद सिद्दकी एवं कांस्टेबल सतीश कुमार द्वारा अथक प्रयासों से सकुशल बरामद कर लिया है। जिसके बाद परिजनों ने जीआरपी पुलिस की प्रशंसा करते हुए व्यक्ति को उसके भाई को सुपुर्द कर दिया है। जीआरपी इंस्पेक्टर रेहान खां ने बताया कि युवक को ढूंढने के लिए टीम को लगाया गया था।

हिंदी...