पिथौरागढ़, नवम्बर 30 -- बागेश्वर कांडा से कोटगाड़ी बारात में आया युवक अचानक गुम हो गया है। युवक की ढूंढखोज के बाद भी उसका कोई पता नही चल पा रहा है। जिसके बाद परिजनों ने बेरीनाग थाने में युवक की गुमशुदी की रिपोर्ट लिखवाकर उसे ढूढंने की मांग की है। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अंकित कुमार 25 नवंबर को अपने गांव से कोटगाड़ी शादी में आया था। जहां कोटमन्या पहुंचने के बाद वह अचानक से गायब हो गया। जिसके बाद परिजनों ने कोटमन्या पहुंचकर युवक की खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई पता नही चल पाया। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली बेरीनाग पहुंचकर युवक को ढूढंने को लेकर रिपोर्ट खिला दी है। वही जिला पंचायत सदस्य विमला देवी के नेतृत्व में गुमशुदा युवक के परिजनों ने सीओ गोविंद बल्लभ जोशी से मुलाकात कर युवक का शीघ्र पता लगाने की गुहार की है,साथ ही परिजनों ने पुलिस से...