सहारनपुर, अगस्त 20 -- जनपद पुलिस ने आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। मोबाइल गुमशुदगी की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस कार्यालय सहारनपुर में एक विशेष गुमशुदा मोबाइल सैल का गठन किया गया है। इस सैल के माध्यम से मोबाइल गुमशुदगी की ऑफलाइन शिकायतों का पंजीकरण कर, वैज्ञानिक तकनीकों से ट्रैकिंग की जाएगी। बरामद मोबाइलों को संबंधित थानों के माध्यम से वास्तविक मालिकों तक शीघ्रता से पहुंचाया जाएगा। सहारनपुर पुलिस का यह कदम जनता को सीधी राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया है। एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि पुलिस जनसेवा के संकल्प को मजबूत करते हुए तकनीकी व मानवीय संसाधनों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...