सोनभद्र, अगस्त 20 -- अनपरा,संवाददाता।अनपरा पुलिस ने गुम हो गये 09 अदद मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की है। इन सभी मोबाइल के गायब होने की सूचना पोर्टल पर दर्ज थी और उनकी खोजबीन सर्विलांस के जरिए जारी थी। प्रभारी निरीक्षक अनपरा शिव प्रताप वर्मा व उनकी टीम द्वारा इन मोबाइल फोन को बरामद किया गया तथा उसके वास्तविक मलिकों को बुलाकर सुपुर्द किया गया। इन में देवदास सेठ निवासी रेनू सागर थाना अनपरा ,पीके चौधरी निवासी एटीपी कॉलोनी थाना अनपरा,मनीष कुमार निवासी पारसी थाना अनपरा ,जय सिंह निवासी बरोह टोला थाना मोरवा मध्य प्रदेश बृजेश तिवारी निवासी रेनू सागर थाना अनपरा ,विवेकानंद सोनी निवासी तुरा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ,पप्पू निवासी खोडिया थाना अनपरा ,मनीष मिश्रा निवासी आदर्श नगर थाना अनपरा व देवेंद्र रावत निवासी सिसई सड़क शिवपुरी मध्य प्रदेश। मोबाइ...