गढ़वा, जनवरी 29 -- कांडी। थाना अंतर्गत तेलियानिजामत गांव निवासी सलीम अंसारी की पत्नी तस्लीमा बीवी का 26 दिनों के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। गुमशुदा महिला की सास सायरा बीवी ने 4 जनवरी को उक्त मामले को लेकर थाना में एक आवेदन देकर पुलिस को लिखित सूचना देते हुए खोजबीन करने की गुहार लगायी है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उसकी पतोहू पिछले 3 जनवरी को सुबह शौच करने को कह कर बिना घर में किसी को सूचना दिए कहीं चली गयी। जब काफी देर के बाद भी वह वापस घर नहीं आयी तो घर के लोग आस पड़ोस व सगे संबंधियों के घर काफी खोजबीन किया पर कहीं पता नहीं चला। उसके बारे में जानकारी होने पर 7480075483 व 7557705266 पर सूचित करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...