चमोली, मई 17 -- शुक्रवार को कर्णबहादुर नामक एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने थाना गैरसैंण को सूचित किया कि उसका 10 वर्षीय पुत्र खो गया है। बताया कि उसकी कई जगह तलाश की गयी लेकिन पता नहीं चल पा रहा है। इस पर स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखते हुये संभावित जगह खोजबीन कर उससे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बालक सकुशल मिलने पर परिजनों ने स्थानीय पुलिस का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...