गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महिला थाना की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए गुमशुदा बालक को मात्र एक घंटे के भीतर खोजकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। 29 सितंबर को बिहार से आए श्रद्धालु अपने परिवार के साथ बुढ़िया माता मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनका 5 वर्षीय पुत्र भीड़ में लापता हो गया। परेशान परिजनों ने तत्काल मंदिर परिसर में मौजूद महिला सुरक्षा दल को सूचना दी। सूचना मिलते ही महिला सुरक्षा दल की उपनिरीक्षक ब्यूटी परमार व महिला कांस्टेबल अग्रिसा यादव सक्रिय हुईं और तलाश शुरू की। मात्र एक घंटे के भीतर बच्चे को सुरक्षित ढूंढ निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चे की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने पुलिस टीम का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...