गोरखपुर, मई 17 -- गोरखपुर। पिपराइच इलाके में शाम चार बजे 7 और 8 वर्ष के दो बच्चे लापता हो गए। गायब हुए बच्चों की सूचना पाते ही पुलिस सक्रिय हो गई और थोड़ी ही देर में खोज ली। सीसी टीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने बच्चों को खोज लिया। एसओ पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने बताया कि सीसी टीवी कैमरे की मदद से पता चला कि परिवार का करीबी युवक लेकर गया है। फिर पता चला कि वह शराब की दुकान के पास बच्चों को छोड़ दिया था। बच्चों को वापस पाकर मां ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...