पिथौरागढ़, फरवरी 23 -- नगर में एक गुमशुदा किशोर को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। रविवार को पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसका 13 वर्षीय पुत्र शनिवार दोपहर से घर वापस नहीं आया है। काफी ढूंढ़ने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। थानाध्यक्ष महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने छानबीन शुरू की। किशोर उडियारी बैंड से बरामद हुआ। बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। टीम में अमरीश मेहता सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...