बेगुसराय, सितम्बर 5 -- बीहट। रिफाइनरी थाना क्षेत्र के सलेमपुर चकबल्ली निवासी इम्तियाजउद्दीन ने एफसीआई थाना में अपने पिता की गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया है। थाना में दिये आवेदन में कहा गया है कि उसके पिता मो. मुस्ताक उद्दीन बीहट बाजार के पोखर पर फुटकर कपड़ें की दुकान चलाते हैँ। 3 सितंबर की शाम वे दुकान बंद कर घर के लिए चले और अभी तक घर नहीं पहुंचे हैँ। अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद थाना में आवेदन दे रहे हैँ।आवेदन मिलते ही थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...