हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- हरिद्वार। कनखल क्षेत्र से लापता महिला का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। लगातार तलाश और सुरागरसी के बावजूद पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। अब पुलिस ने महिला की गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर जांच शुरू कर दी है। दयाल कालोनी दयाल एनक्लेव, जमालपुर निवासी महेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी पूनम शर्मा छह नवंबर को बिना बताए घर से निकल गई थीं। परिजनों ने पूरी रात से लेकर दो दिन तक रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...