रुडकी, फरवरी 8 -- लक्सर से लापता हुई खड़ंजा कुतुबपुर की युवती का चार दिन बाद भी पुलिस को सुराग नहीं लग पाया है। इसके बाद पुलिस ने युवती की गुमशुदगी को तरमीम करते हुए अब अपहरण का मुकदमा कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। युवती करीब सात हजार रुपये लेकर सामान खरीदने कस्बे में आई थी। चार फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के गांव खड़ंजा की 20 वर्षीय मिनाक्षी पुत्री तिलकराम को कुछ सामान खरीदना था। सुबह करीब 9-10 बजे वह सात हजार रुपये लेकर अपने घर से निकली थी। दोपहर तीन बजे के आसपास उसकी मां ने फोन पर उससे बात की। मिनाक्षी ने एक-डेढ़ घंटे में गांव लौटने की बात मां को कही थी। इसके बावजूद वह देर शाम तक भी घर नहीं पहुंची। मां ने फोन पर उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उन्होंने मिनाक्षी की सहेलियों और अन्य परिचितों से जानकारी ...