हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार। करीब तीन सप्ताह से लापता चल रही पांवधोई निवासी 24 वर्षीय युवती की गुमशुदगी अब अपहरण के मुकदमे में तरमीम कर दी गई है। पुलिस के अनुसार 16 अगस्त को युवती घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। 17 अगस्त को परिजनों ने कोतवाली ज्वालापुर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि युवती की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...