गुमला, अगस्त 6 -- गुमला। जिला मुख्यालय स्थित सिसई रोड के संत इग्नासियुस स्ट्रो र्टफ हॉकी मैदान में मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गुमला जिले में हॉकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिनी हॉकी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह प्रतियोगिता 16 से 18 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इसके तहत बालक वर्ग में सब-जूनियर अंडर-15 और जूनियर अंडर-17वहीं बालिका वर्ग में केवल सब-जूनियर अंडर-15 की प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक टीमों को 12 अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। साथ ही, सभी टीमों को खेल से पहले प्लेयर्स की सूची, खिलाड़ी का विवरण और आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी। बैठक में* नोरर्वाट कुजूर ,कैप्टन लोहरा उरांव ,जोन्सन मुंडा, विराज समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...