गुमला, सितम्बर 16 -- गुमला। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गुमला परिसर में सोमवार को स्वच्छोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सफाई अभियान, स्वच्छता शपथ और वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता विजय कुमार, कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार मिश्रा समेत सभी अभियंता और कर्मियों ने भाग लिया। सभी ने परिसर की सफाई कर पौधारोपण किया और स्वच्छता बनाए रखने व समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ ली।स्वच्छता ही सेवा अभियान देशभर में 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुमला जिले में भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...