गुमला, जुलाई 9 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के राकमसेरा निवासी 40 वर्षीय मनोज साहू की मौत सर्पदंश से हो गई। घटना मंगलवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार मनोज रात्रि भोजन के बाद घर के आंगन में जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहा था। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया।सांप के डंसते ही मनोज की स्थिति बिगड़ने लगी। परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद परिजन झाड़-फूंक के सहारे उम्मीद में कई गांवों में लेकर घूमते रहे।घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत चिकित्सकीय उपचार लें और अंधविश्वास से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...