गुमला, नवम्बर 11 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से करीब आठ किमी दूर झारखंड डीपा पुल के समीप से सोमवार अपराह्न करीब चार बजे पुलिस ने एक शव बरामद की है। जिसकी पहचान उर्मी डांड़ टोली निवासी 50 वर्षीय पप्पू साहू के रूप में हुई। पप्पू के गले में निशान मौजूद हैं। फलस्वरूप गला घोंट कर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की। पुलिस को शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। देर शाम होने के कारण शव को सदर अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया। जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार की सुबह किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पप्पू साहू रिक्शा चला कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। रविवार ...