गुमला, अगस्त 3 -- गुमला, प्रतिनिधि। वक्त बदला, जमाना बदला लेकिन गुमला के मो. सब्बू और संजय शर्मा की लगभग चार दशक पुरानी दोस्ती आज भी उतनी ही मजबूत है। संजय शर्मा (52) और मो. सब्बू (50) की यह दोस्ती सच्चे रिश्तों की मिसाल बन चुकी है। करीब 35 साल पहले 15 वर्ष की उम्र में मो.सब्बू ने संजय शर्मा से दोस्ती की थी। तब से लेकर आज तक दोनों रोजाना मिलते हैं और बिना एक-दूसरे से मिले घर नहीं लौटते। खास बात यह है कि मो. सब्बू को रात्रि में ठीक से दिखाई नहीं देता,फिर भी वे हर शाम स्कूटी से संजय शर्मा को टाउन से उनके घर छोड़ने आते हैं। यह उनके रिश्ते की गहराई को दर्शाता है।दोनों की मुलाकात उस समय हुई जब मो. सब्बू ने गुमला मेन रोड स्थित संजय शर्मा के चाचा स्व.बजरंग शर्मा की दुकान में इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय शुरू किया था। यहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई,जो आज भ...