गुमला, अगस्त 12 -- गुमला, संवाददाता। शहरी क्षेत्र में बढ़ते नशीले मादक पदार्थों के धंधे, सेवन और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए टाउन थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने सभी वार्ड प्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की।टाउन थाना सभागार में आयोजित इस बैठक में ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों की रोकथाम और धंधेबाजों व नशेड़ियों पर नकेल कसने को लेकर गंभीरता दिखाने की अपील की गई। थाना प्रभारी ने प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने मोहल्लों में हो रही संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि वे घर छोड़कर बाहर जा रहे हैं या मकान में ताला लगा रहे हैं, तो इसकी जानकारी भी थाने को दें, ताकि बेहतर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस सभी इलाकों में सादे लिबास में गश्...