गुमला, जून 15 -- गुमला, संवाददाता। धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत शनिवार को समाहरणालय परिसर चंदाली से उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 15 से 30 जून तक जिले के 616 जनजातीय बहुल गांवों में चलेगा। अभियान का उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों (पीभीटीजी) वअनुसूचित जनजातियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ना है। ग्राम स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसमें आधार पंजीकरण, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने इसे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच का प्रभावी माध्यम बताया। आईटीडीए निदेशक रीना हांसदा ने बताया कि जागरूकता रथ के जरिए ग...