गुमला, दिसम्बर 9 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर बाइक चोरी की घटनाएं प्रकाश में आईं। पहला मामला पालकोट रोड, जायसवाल ऑटो दुकान के पास से सामने आया, जहां बसिया प्रखंड के मुंडरडीह लसिया निवासी असियन टोप्पो की बाइक चोरी हो गई। बाइक को दुकान के पास खड़ा किया था और लौटने पर गायब पाई गई। दूसरा मामला तिगरा बाजार के पास हुआ। जिसमें तेलगांव निवासी तरहुला उरांव की बाइक चोरी हो गई। तरहुला उरांव ने बाजार के पास बाइक खड़ी कर सब्जी लेने के लिए गया था। सब्जी लेकर वापस लौटने पर बाइक नहीं मिली।दोनों पीड़ित सदर थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और चोरी की बाइक की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...