गुमला, जनवरी 29 -- गुमला संवाददाता। चंदाली स्थित समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और एसपी शंभु कुमार सिंह की अध्यक्षता में डायन कुप्रथा पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर पद्मश्री सम्मानित छुटनी देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त डायन बिसाही जैसी कुप्रथा को समाप्त करना,प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना, और पीड़ित महिलाओं को न्यायिक सुरक्षा प्रदान करना था। कार्यशाला में डालसा सचिव रामकुमार लाल गुप्ता ने डायन प्रथा से जुड़े नए अधिनियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब डायन कहकर महिलाओं को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। नए प्रावधानों के तहत आरोपी को बेल नहीं दी जाएगी और सख्त सज...