गुमला, अप्रैल 10 -- गुमला। झारखंड नवनिर्माण दल द्वारा 9 जून को रांची में होने वाले राज्यव्यापी राजभवन मार्च की तैयारी को लेकर13 अप्रैल से गुमला जिले में अनुमंडल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक शुरू होंगी। पहली बैठक चैनपुर में होगी, इसके बाद गुमला व बसिया में बैठकें आयोजित की जाएंगी। यह मार्च भ्रष्टाचार, शिक्षा-स्वास्थ्य संकट, महिला उत्पीड़न, पलायन, नशाखोरी, लोन माफी, बेरोजगारी व गैर-बैंकिंग घोटालों के खिलाफ आयोजित किया जाएगा। दिल्ली से ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। पंचायत स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी प्रखंड समिति को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...